Just a day after today, it will be decided that whose government is in Bihar this time, yes the counting of votes is to be done with the assembly elections in Bihar and then it will be decided who will be the next boss of Bihar, although the elections are over. After the exit poll, there are clearly signs of farewell of Chief Minister Nitish Kumar and the formation of the RJD-led grand alliance government, whereas the Congress is now alarmed by the exit poll results.
आज से ठीक एक दिन बाद ये फैसला हो जाएगा कि बिहार में अबकी बार किसकी सरकार,जी हां बिहार में हुए विधानसभा चुनावों तो लेकर मतगणना होनी है...और तब तय हो जाएगा कि बिहार ा अगला बॉस कौन होगा, हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई औरrjd के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार बनने के संकेत साफ साफ नजर आ रहे हैं,वहीं एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को अब अपने विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है.
#BiharElection2o20#BiharExitPoll2020 #TejashwiYadav